जमशेदपुर। अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह, जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के सक्रिय सदस्य हैं। इन्होंने वर्ष 2012 से ही जिला बार संघ जमशेदपुर से जुड़े हुए हैं। और बौद्धिक संपदा अधिकार, श्रम कानून, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, कंपनी, ट्रस्ट, फर्म गठन, और अचल और चल संपत्ति पंजीकरण के क्षेत्र में अभ्यासरत हैं। इसके अलावा समाजसेवा, खेल कूद, स्वच्छता अभियान, श्रमदान, वृक्षारोपण आदि कई तरह के अन्य गतिविधियों से भी जुड़कर जरूरतमंदों एवम वंचित लोगों को न्याय दिलाने में सहायता करते हैं।
साथ ही जिला बार संघ के माध्यम से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मे भी महती भूमिका निभाते हैं । अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वे जिला बार संघ के एक्जीक्यूटिव मेम्बर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और इनकी क्रम संख्या 30 है। अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि वे जिला बार संघ के एक्जीक्यूटिव मेम्बर में जीत हासिल करते हैं तो और बेहतर ढंग से काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने अपने समर्थकों से 24 अगस्त को होने वाले बार संघ के चुनाव में क्रम संख्या 30 में भारी मतों से वोट देकर खुद को जिताने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment