जमशेदपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अक्षर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में बड़े धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और 500 से ज्यादा दर्शकों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी. बी. एम. एस. की प्रिंसिपल श्रीमति रजनी शेखर शामिल हुई और सम्मानित अतिथि के रूप में सेंट जॉन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति आशु तिवारी उपस्थित थीं।
अक्षर इंटरनेशनल के चेयरमैन करमबीर सिंह सोनी, प्रिंसिपल श्रीमति मीना बगली, सेक्रेट्री श्रीमति श्वेता सोनी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया और दीया लाइटिंग द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री कृष्ण की जीवन यात्रा का बहुत सुंदर प्रस्तुति स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। जिसमें सबसे पहले कंश और आकाशवाणी के दृश्य को दर्शाया गया। उसके बाद देवकी और वासुदेव को जेल में डालने और श्री कृष्ण के जन्म से कृष्णलीला का आरंभ हुआ।
वासुदेव द्वारा उफनती यमुना और भारी बारिश में गोकुल पहुंचाने का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया, वहीं श्री कृष्ण के मिट्टी खाने से लेकर गोकुल की गलियों में माखन चोरी और गोपियों के साथ लीला करते दिखाया गया। एक ओर जहाँ श्री कृष्ण के प्रेमावतार को दर्शाया गया जहाँ गोपियों के साथ रासलीला कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर युद्ध के मैदान में भगवद्गीता का उपदेश देते हुए दिखाया गया। श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिशाल देकर प्रतिभागियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और सबकी आखें नाम हो गई। कौरव और पांडवों के युद्ध को आरम्भ हैं प्रचंड के गाने द्वारा बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।
सारा वातावरण कृष्णमय हो गया। ऐसा सुंदर नजारा था कि सब द्वापर युग के मथुरा और गोकुल में चले गए थे। मौके पर स्कूल के चेयरमैन करमबीर सिंह सोनी ने कहा कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका हैं। भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाएं हमारी दैनिक जीवन में हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी और हमें बेहतर इंसान बनने में मदद करेंगी।
No comments:
Post a Comment