Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में एनाटोमेज टेबल का उद्घाटन किया गया, Anatomage table inaugurated at Manipal Tata Medical College,


जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर ने पूर्वी भारत में सर्वप्रथम एनाटोमेज टेबल के उद्‌घाटन के साथ चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी एवं नये युग की शुरूआत 06 अगस्त को कॉलेज प्रांगण में की है। उल्लेखनीय है कि एनाटोमेज टेबल इमर्सिव उडी दृष्टि के साथ छात्रों को एनाटोमी सीखने में अन्यन्त सहायक है। इस विधि से छात्र मानव शरीर की सतह से लेकर सुक्ष्म स्तर तक परत दर परत खोज सकते है। मानव शरीर के विस्तृत इमेजिंग के साथ यह तकनीक मानव शरीर रचना और शरीर विज्ञान की एक अद्वितीय जानकारी प्रदान करती है। मेडिकल छात्रों के लिए यह तकनीक चिकित्सा को आगे बढ़ाने व्यवहारिक प्रशिक्षण में सुधार करने भविष्य के स्वास्थ्य देखभालमें एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। 



एनाटोमेज टेबल, मेडिकल छात्रों को मानव शरीर रचना विज्ञान को अभूतपूर्व विस्तार से जानने एवं समझाने का उच्च अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, आईएएस, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण झारखण्ड सरकार ने कहा कि मणीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के इस ऐतिहासिक कदम से झारखण्ड में चिकित्सा शिक्षा के मानको को ऊँचा उठाने एवं नवीनतम तकनीकी प्रगति से लैश उच्च कुशल चिकित्सकों को तैयार होने की उम्मीद है। 


प्रो० (डॉ०) राज कुमार, निदेशक और सीईओ रिम्स, राँची ने कहा एनाटॉमी चिकित्सा शिक्षा की रीढ़ है। सूक्ष्म शरीर रचना विज्ञान के अच्छा चिकित्सा विशेषता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके के मेडिकल बिना मानव शरीर की संरचना को नहीं समझा जा सकता है। एनाटोमेज टेबल स्थापना कॉलेज के मेडिकल छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक वरदान साबित होगी। 


डीन, मणीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने इस अवसर पर कहा कि कॉलेज में एनाटोमेज टेबल एक वर्चुअल डिसेक्शन लैब के स्थापना के साथ छात्रो को मानव शरीर संरचना के अन्वेषण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ने में सहायक होगा। मानक शरीर संरचना के जानकारी में पारपरिक पाठ्य पुस्तकें इसकी बराबरी नहीं कर सकती। यह चिकित्साऔर स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्रो में सैधन्ति ज्ञान और व्यवहारिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को पाटते हुए, एक गतिशील, इंटरेक्टिव और विस्तृत शिक्षण अनुभव प्रदान करके शारीरिक शिक्षा को आगे बढाता है। अध्यक्ष वि‌द्यार्थी परिषद एमटीएमसी ने कहा एक मेडिकल छात्र के रूप में पहले वर्ष में सबसे चुनौतीपूर्ण विषयों में से एक शरीर रचना विज्ञान है। 


एनाटोमेज टेबल के कॉलेज में स्थापना से कॉलेज के छात्रों को शरीर संरचना के जानकारी प्राप्त करने में अभूतपूर्व सहायता मिलेगी। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  अजय कुमार सिंह, झा०प्र०से०, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण झारखण्ड सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० (डॉ०) राज कुमार, निदेशक और सीईओ रिम्स, राँची उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलेज के डीन निदेशक शिक्षकगण एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, जमशेदपुर छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और संसाधन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्ध पर कायम है। नाटोमेज टेबल की शुरूआत चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता के प्रति कॉलेज के समर्पण का एक प्रमाण है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template