चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव एवं चक्रधरपुर प्रखंड में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने से वंचित होना पड़ रहा है। सोमवार को तीसरे दिन भी महिलाएं शिविर में भूखे प्यासे पहुंचकर वापस जा रहे हैं. इसका कारण झारखंड सरकार का द्वारा बनाया गया ऐप काम नहीं करने का वजह बताया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों की मांग पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई कराईकेला पहुंचे।
जहां सैकड़ों महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना योजना के फॉर्म भरने एवं टावर नहीं होने की शिकायत की .महिलाओं ने कहा कि पिछले तीन दिनों से खेती एवं घर का सारा कार्य छोड़कर हम लोग मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत आ रहे हैं। मगर यहां नेटवर्क की समस्या होने के कारण यहां फॉर्म अपलोड नहीं हो रहा है। अतः फॉर्म को ऑफलाइन करते हुए पंचायत में जमा लिया जाए और उसका लाभ दिया जाए। महिलाओं की सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप लोग की समस्या का निदान के लिए मुख्यमंत्री तथा डीसी से मुलाकात कर मांग किया जाएगा की नेटवर्क की समस्या को देखते हुए बंदगांव प्रखंड तथा चक्रधरपुर प्रखंड में ऑफलाइन आवेदन लिया जाए और जो महिलाएं लाभ लेने के योग्यता रखते हैं उनको यह लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा जिस तरह पेंशन का फर्म जमा लिया जाता है उसी के तर्ज पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भी लिया जाय। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड एवं चक्रधरपुर प्रखंड का अधिकांश भाग जंगल क्षेत्र में होने के कारण यहां नेटवर्क की समस्या सदा बनी रहती है। यहां आवेदन ऑनलाइन कर देने से लोगों को काफी कठिनाई हो रही है .एक भी फॉर्म अपलोड नहीं हो पा रहा है। जिस कारण समस्या का निदान जल्द किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment