गुवा। देर साम को गुवा सिंगिंग स्टार के कलाकारों ने पार्श्व गायक किशोर कुमार को उनके 95 वां जयंती पर श्रद्धांजलि दिया। सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने द्वीप प्रज्वलन कर एवं केक् काट कर किशोर कुमार के गाए हुए एक से बढ़कर एक नगमों को प्रस्तुत किया। गायक कलाकर हरजीवन कश्पय ने मंच संचालन कर किशोर दा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने ओ मेरे दिल के चैन गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। वरिष्ठ कलाकार जोगेन केशरी ने जिंदगी का सफर गीत से माहौल को ग़मगीन कर दिया। तूफ़ान घोष ने किशोर पर आधारित बेंगोली गीत प्रस्तुत किया। गौरी ने अपनी नृत्य से दर्शकों का मन मोहा। जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने आज के युवा वर्ग को संगीत से जुड़े रहने की अपील की।
जिससे मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है। अन्य कलाकारों मे अरुण वर्मा,अनुप नाग,पद्मा केशरी,गोविंद दास,नूतन सुंडी,राजकिशोरी,पिंकी केशरी,गीता दास,संतोष बेहेरा,तापोस दास,नीला नाग,धनराज आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment