मुंबई। प्रोड्यूसर अश्विन महाराज सभी धर्मप्रेमियों के लिए सावन के महीने में एक भक्ति गीत लेकर आये हैं 'हरे राम हरे कृष्णा'। इस भक्ति गीत को सुन सभी कृष्ण भक्त भक्ति के रंग में रंग जायेंगे। म्यूजिक वीडियो 'हरे राम हरे कृष्णा' में नवोदित अभिनेता अक्षय सेठी के साथ एक्ट्रेस मेहर मोहंती नज़र आ रही हैं। अंशित श्रीवास्तव ने अपनी आवाज़ से इस गाने को सजाया है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार सतीश त्रिपाठी हैं। यह भक्ति गीत महाराजा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment