Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बड़ाजामदा से गुवा जाने वाले रास्ते घने जंगलों के बीच तार बांध कर आने जाने वाले लोगों को लूटने का प्रयास, लोगों में भय व्याप्त, An attempt was made to rob the people traveling by tying a wire between the dense forests on the road leading from Barajamda to Guwah, fear spread among the people.


गुवा। बड़ाजामदा बोकना पुल से होते हुए गुवा जाने वाली सडक में मंगलवार और बुधवार रात को कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा संभवतः लूट के इरादे से सडक के बीचोबीच पेड़ के सहारे एक तार बांध आने जाने वाले मोटरसाइकिल चालकों को गिराकर लूटने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार रात को गुवा पोरस हार्टिंग के रहने वाले बबलू तांती गिरकर घायल हो गया। वह वहां से उठकर किसी तरह अपने घर जाकर बुधवार को इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। ठीक उसके बुधवार रात को भी दो-तीन मोटरसाइकिल गिरने की सूचना मिली। पेड़ पर बंधे तार की चपेट मे आने से एक युवक घायल भी हो गया। घना जंगल होने के कारण अज्ञात लोगो द्वारा युवको के उपर बड़ी बड़ी पत्थरें भी फेंके जाने की सूचना मिली है। 



जब काम से लौट रहे अन्य कई लोग घटना स्थल पर पहुँचे तो अज्ञात अपराधी भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो कुछ लोगो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व गुवा थाना मे इसकी जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि गुवा से सैकड़ों युवक रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन इसी सडक से होते हुए आवाजाही करते है। इस घटना के बाद सभी डरे सहमे हुए है। इस घटना को लेकर गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी से गुजारिश है रात के समय सतर्कता बरतते हुए एकत्रित होकर एक साथ आवाजाही करे। 


किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर नजदीकी थाने को अवगत कराएं। हो सके तो देर रात को इस सडक का उपयोग ना करे,क्योंकि रास्ते की दोनों तरफ खाई होने की वजह से गाडी को पीछे की ओर घुमा पाना मुश्किल है। कुछ दिन पहले बड़ा जामदा रेलवे स्टेशन में गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन मे बैठे कई लोगो के मोबाईल की छीनतई की घटना भी सामने आई है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से गुहार लगाई है कि गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की जाएं ताकि ट्रेन में छीनतेई की घटना पर रोक लगाई जा सके। साथ ही गुवा थाना प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि क्षेत्र में देर रात तक पेट्रोलिंग की जाए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template