चक्रधरपुर। काेल्हान विश्वविद्यालय में बीएड और स्नातक के छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीएड कार्यक्रम के तहत केवल एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई करवाई जा रही है.जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मानकों के अनुसार दो मेथड पेपर की पढ़ाई अनिवार्य है। जैसा की राज्य भर के अन्य विश्वविद्यालय में करवायी जाती है। इसे लेकर शनिवार को बीएड के छात्र-छात्रा काफी संख्या में सांसद जोबा माझी के पंप रोड स्थित आवास पहुंचे। यहां सांसद ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और कुलपति से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया।
छात्राें ने सांसद को बताया कि केवल कोल्हान विश्वविद्यालय को छोड़ सभी विश्वविद्यालय में दो मेथड की पढ़ाई हो रही है। छात्रों ने बताया कि स्नातक कार्यक्रम में भी विश्वविद्यालय की गलती के कारण छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत छात्र विश्वविद्यालय से गत 6 महीनों से करते आ रहे है, परंतु आज तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है।
इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रभारी कुलसचिव से भी मुलाकात की थी। छात्रों ने प्रभारी कुलसचिव के सामने अपनी चिंताओं और समस्याओं को रखा और एनसीटीई के नियमों का पालन करने की मांग की। लेकिन कोई पहल नहीं की गई। छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने कहा कि वह छात्रों की समस्याओं को लेकर सार्थक पहल करेगी। जल्द ही कुलपति सह कोल्हान आयुक्त से मिलकर समाधान का रास्ता निकालेगी।
No comments:
Post a Comment