Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा वन विभाग की बड़ी कामयाबी,साल लकड़ी के साथ गाड़ी सहित दो लकड़ी माफिया गिरफ्तार, Big success of Guava Forest Department, two wood mafia arrested along with a vehicle carrying sal wood.


गुवा। सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी आईएफएस अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार तथा संलग्न पदाधिकारी आईएफएस नितिश कुमार एवं गुवा के रेंजर परमानंद रजक के नेतृत्व में गुवा, मनोहरपुर एवं किरीबुरु वन विभाग की संयुक्त टीम ने सारंडा के गंगदा एवं चिडिय़ा पंचायत क्षेत्र के जंगल में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बडी़ कार्यवाही करते हुये मझगांव निवासी लकड़ी तस्कर मोहम्मद सादिक पिता स्व0 मोहम्मद रकीब एवं लकड़ी काटकर चिराई करने वाला गणेश अंगारिया पिता लक्ष्मण अंगारिया, ग्राम लोडो़ (अंकुवा) को कार संख्या जेएच05सीआर- 1448 तथा 74 पीस साल का पटरा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि जिस कैम्फर वाहन से पटरा लेकर ये माफिया स्कौट कर जा रहे थे वह वाहन लोडो़ गांव के जंगल में तस्करी कर ले जाई जा रही पटरा को गिराकर भागने में सफल रहा। 



घटनास्थल से उक्त पटरा को वन विभाग ने बरामद किया। इस संबंध में गुवा के रेंजर परमानंद रजक ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ के निर्देशानुसार तथा संलग्न पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में पाया गया की एक कैम्फर वाहन को उक्त कार में सवार दो लोगों द्वारा स्कौट कर ले जाया जा रहा है। कैम्फर को रोकने का प्रयास किया गया तो वह लोडो़ गांव क्षेत्र के जंगल की ओर भाग गया। 


इस दौरान कार सवार उक्त लोगों को पकड़ कडा़ई से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया की कैम्फर से लकड़ी लेकर भागा वाहन चालक लोडो़ जंगल क्षेत्र में होगा। उसके बाद वन विभाग ने उस जंगल में छापेमारी किया तो एक स्थान से साल पेड़ का चिराई किया हुआ 74 पीस पटरा बरामद किया गया। अभी लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। जो भी इसमें शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। सूत्रों अनुशार वन विभाग की टीम कुछ और लोगों को संदेह के धार पर पूछताछ कर रही है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template