चांडिल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरसावां थाना के सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। उपस्थित नेताओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी आदि नारा लगाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधानसभा के प्रभारी डॉ जटा शंकर पाण्डे ने कहा कि 23 अगस्त को रांची मोहराबादी मैदान में शांतिपूर्ण आयोजित युवा आक्रोश रैली को दबाने की जिस तरह से प्रयास किया उससे लगता है कि सरकार अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है।
ये सरकार लोकतंत्र व युवा विरोधी है। सरकार महिलाओ पर हो रहें उत्पीड़न को रोकने में अक्षम है। सरकार ने पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था जो भूल गई ये वादाखिलाफी सरकार है। बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया था वो भी भूल गई। इस अवसर पर भाजपा के खरसावां विधान सभा प्रभारी डॉ जटा शंकर पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय महतो, जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालसिंह सोय, खरसावां पूर्वी मण्डल अध्यक्ष होपना सोरेन, खरसवां पश्चिम के मण्डल अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, प्रधान मटिसोई, कुँअर सिंह बनरा, जयचंद महतो, रोइतु हैबरू, बिश्वाजीत प्रधान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment