जमशेदपुर। भाजपा महानगर के जिला मंत्री नीलू मछुआ ने बोड़ाम प्रखंड के हलूदबनी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए उसके समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र पर बाहरी लोगों की बुरी नजर पड़ने व शहर का कचरा समेत मृत मवेशियों को रात के अंधेरे में डिमना लेक के आसपास एवं हलूदबनी व पातीपानी गांव के पास फेंक देने से लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को तरह- तरह की बीमारियां भी हो रही हैं।
भाजपा नेत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस मामले में जिले के उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विनय ,नरेश मुर्मू, समाजसेवी बिरसा टुडू, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष गोपाल माहली व तेरेसा टुडू आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment