Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चांडिल डैम से बरामद हुआ ट्रेनी विमान से लापता पायलट का शव, Body of pilot missing from trainee plane recovered from Chandil Dam,


जमशेदपुर। सोनारी एरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता एलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान का कहीं पर भी पता नहीं चल रह था, लेकिन तीन दिनों के बाद पहले एक पायलट शुभोदीप दत्ता का शव चांडिल डैम से बरामद किया गया है। उसके बाद दूसरे ट्रेनी पायलट शत्रुध्न के शव का भी युद्ध स्तर पर तलाश के लिए खोज बीन शुरू किया गया। अंततः भारी मशक्कत के बाद दूसरे शव को भी खोज लिया गया। बता दें कि नेवी की 16 सदस्यीय टीम की ओर से चांडिल डैम में सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जबकि अभी तक विमान का पता नही लग पाया है। लापता ट्रेनी विमान की तलाश अभी जारी है।



चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम ने भी खोजी ऑपरेशन चला रही है। शव पर पहले मछुआरों की नजर पड़ी थी। इसके बाद इसकी जानकारी टीम को दी गई थी। शव झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। शर्ट पर लिखे नाम से शुभोदीप की पहचान हुई है। इसके बाद शव को सदर अस्पताल भेजा गया।


चांडिल डैम में ही दुर्घटनाग्रस्त होने का पहले लगाया गया था अनुमान : घटना के चंद घंटों बाद ही यह अनुमान लगाय गया था कि चांडिल डैम में ही ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अब दोनों  शव की बरामदगी के बाद यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि ट्रेनी विमान भी इसी चांडिल डैम्प में डूबी हुई है।


15 मिनट में ही टूट गया था कंट्रोल से संपर्क : ट्रेनी विमान 20 अगस्त को उड़ान भरी थी और मात्र 15 मिनट के बाद ही कंट्रोल से उसका संपर्क कट गया था। तब से ही पूरे प्रशासनिक महकमे की परेशानी बढ़ गई थी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template