गुवा। बोलानी में महिला मोर्चा एवं हेल्पिंग हेंड संगठन की महिलाओं ने कोलकत्ता की महिला डाक्टर से की गई रेप व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाली। कैंडल मार्च का आयोजन 20 अगस्त को बिरसा चौक से रात्रि 8 बजे से आरंभ होकर बोलानी टाउनशिप के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए सेल गेट निकट बीजू पटनायक प्रतिमा स्थल तक गई। कैंडल मार्च में शामिल महिला डाक्टर के हत्यारे को फाँसी दो के नारे लगा रही थी। कैंडल मार्च मे 50 से भी अधिक महिला शामिल थी।
No comments:
Post a Comment