जमशेदपुर। रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष में आज "मिशन भारत" संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में हर साल की भाती इस साल भी इंडियन आर्मी के जवान को जमशेदपुर आर्मी कैंप में राखी बांधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारा सेना बल अपना घर परिवार छोड़कर बहुत ही दूर बॉर्डर पर देश सेवा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इन सभी सेना टीम को पर्व त्यौहार में साथ में रहकर प्रोत्साहित करना ही हमारा "मिशन भारत" टीम का लक्ष है।
इस कार्यक्रम में देबाशीस चंद्र, अप्पा राव, भागीरथ, रंजन शर्मा, राजेश दत्ता, कंचन दत्ता, अर्पण दत्ता, मिठू चंद्र, रिया चंद्र, लीना शर्मा, सीमा चंद्र, मनी दत्ता, रूपा दत्ता, सुमन, सुष्मिता दत्त एवं आर्मी टीम के जवान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment