जमशेदपुर। टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी और जे सी ए पी सी पी एल के संयुक्त रूप से तैयार किए गए सेंट्रल ट्रीटमेंट वेटरनरी हॉस्पिटल का उद्घाटन टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जू के डॉक्टर सुमित जी के आलावा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अस्पताल में ज़ू के जानवरों का इलाज के साथ-साथ ऑपरेशन भी इस अस्पताल में किया जाएगा।
वहीं जानवरों को मर जाने के बाद पोस्टमार्टम और उसे चलाने के लिए मोर्चरी की भी व्यवस्था की गई है। टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि हॉस्पिटल पहले भी जू में थी, लेकिन यह हॉस्पिटल को और अत्यधिक इक्विपमेंट से अपग्रेड किया गया है, जहां ज़ू के जानवरों का इलाज होगा। टाटा स्टील के द्वारा जू को पिछले कई वर्षों से नया रूप दिया जा रहा है। उसी के तहत इस अस्पताल को भी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment