गुवा। मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत फार्म भरकर जरुरी दस्तावेजों के साथ जमा करने का कार्य 3 अगस्त से सभी पंचायतों में प्रारम्भ कर दिया गया है। सभी पंचायत भवनों अथवा तय स्थानों पर आवेदन जमा करने हेतु महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। खराब मौसम के बावजूद महिलाये अपने-अपने केन्द्रों पर पहुंची। मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरु में बिजली कटौती की समस्या की वजह से जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति कराने वाली महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा़।
इसके अलावे सर्वर में खराबी की वजह से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के चारों पंचायतों में ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं लेकर ऑफलाइन हीं कार्य हुआ है। किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किडो़ ने बताया की इस योजना के तहत आगामी 10 अगस्त तक आवेदन लेने का कार्य होगा। हालांकि आज किरीबुरु पूजा पंडाल में शिविर लगना था लेकिन वर्षा व खराब मौसम की वजह से प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के स्वर्ण जयन्ती हौल में यह शिविर लगाया जा रहा है।
दूसरी तरफ नोवामुण्डी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा एवं किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि इस पंचायत का छः वार्ड जो किरीबुरु शहरी क्षेत्र में पड़ता है वहाँ छः एवं सात अगस्त को प्रोस्पेक्टिंग पूजा पंडाल में शिविर लगाया जायेगा। आज से जमा होने वाला फार्म हीरा मुनी बारला एवं आँगनबाड़ी सेविका के पास आवेदक जमा कराते रहेंगे, इस कार्य में सभी वार्ड सदस्य सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment