Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

केरला पब्लिक स्कूल मानगो ने अपनी चौथी सफल CISCE क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी की, Kerala Public School Mango hosted its 4th successful CISCE Regional Boxing Championship 2024,


जमशेदपुर। केरला पब्लिक स्कूल मानगो में आयोजित चौथी CISCE क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024, पूरे क्षेत्र के युवा मुक्केबाजों की उल्लेखनीय भाईचारे और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुई। चैंपियनशिप में 17 स्कूलों और 70 प्रतिभागियों ने शानदार भागीदारी की, जिनमें प्रत्येक ने अपने सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाया। यह आयोजन छात्रों के बीच मुक्केबाजी की बढ़ती लोकप्रियता और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों और कोचों के समर्पण का प्रमाण था।  प्रतियोगिता का उद्घाटन टाटा स्टील के खेल प्रशासक  फिरोज खान ने किया। 



साथ ही केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन नायर, अकादमिक निदेशक श्रीमती लक्ष्मी शरत, श्रीमती अरुणा मिश्रा इंस्पेक्टर-रेल जो एनआईएस कोच बनने वाली पहली महिला पुलिस थीं और मुक्केबाजी में 8 बार पदक विजेता थीं। साथ ही संस्थापक प्रिंसिपल श्रीमती शांता वैद्यनाथन, श्रीमती रूपा घोष प्रिंसिपल केरला पब्लिक स्कूल मानगो, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती उषा राजशेखरन समेत अन्य केरला पब्लिक स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी मौजूद थे।  फिरोज खान ने समग्र शिक्षा और समुदाय निर्माण में खेलों के महत्व पर जोर दिया। 


चैंपियनशिप में कई भार वर्ग शामिल थे, जिसमें प्रतियोगियों ने असाधारण कौशल, तकनीक और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। अंडर-14  बालक वर्ग में 2 तथा बालिका वर्ग 3,अंडर-17 बालक वर्ग में 10 तथा बालिका वर्ग में 7,अंडर-19 बालक वर्ग में 9 तथा बालिका वर्ग 5  खिलाड़ियों को  स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । अंडर 14  बालक वर्ग में के पी एस कदमा तथा अंडर 14 बालिका वर्ग में के पी एस मानगो विजेता रहे। अंडर 17 बालक वर्ग में के पी एस मानगो तथा बालिका वर्ग में के पी एस कदमा विजेता रहे। 


अंडर 19 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में के पी एस मानगो विजेता रहे ।केरला पब्लिक स्कूल मानगो ने CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) को उनके सहयोग के लिए और सभी भाग लेने वाले स्कूलों, कोचों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से चैंपियनशिप को शानदार सफलता मिली। स्कूल भविष्य में ऐसे आयोजनों की मेजबानी करने के लिए तत्पर है जो छात्रों के बीच खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते रहें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template