जमशेदपुर। झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो का 37वां शहादत दिवस समारोह आठ अगस्त को कदमा स्थित उलियान समाधिस्थल के पास मनाया जायेगा। इस समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री व पार्टी के सभी सांसद, विधायक व केंद्रीय नेता शामिल होंगे।
आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को झामुमो जिला समिति के जिलाध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता की गई। प्रेसवार्ता में रामदास सोरेन ने कहा कि 8 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन के साथ इनकी पत्नी एवम गांडीव के विद्यायक कल्पना सोरेन सहित कई मंत्री व वरिष्ठ नेता जमशेदपुर पहुंचेंगे। शहादत दिवस कार्यकर्म में हजारों लोग जुटेंगे। प्रेसवार्ता में विद्यायक रामदास सोरन के साथ जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, मोहन कर्मकार एवम राजू गिरी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment