Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने आज से सेल बोलानी में किया अनिश्चितकालीन आंदोलन,Contract workers started indefinite agitation in SAIL Bolani from today regarding various demands.


गुवा। सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 20 अगस्त से अनिश्चित कालिन आंदोलन प्रारम्भ किया गया। आंदोलन के पहले दिन अर्थात आज खदान के सीजीएम के नहीं रहने की वजह से सांकेतिक आंदोलन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया, जबकि 21 अगस्त से जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन फूल डे अनिश्चितकालिन जारी रहेगा।



इस संबंध में बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगों में बोलानी खदान में होने वाली नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत फीसदी स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को शामिल किया जाये। खदान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता आदि मांगे शामिल है। यह आंदोलन आगे और तेज होता जायेगा, जबतक की हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। 


आज सांकेतिक तीन घंटे का आंदोलन किया गया जो कल से फूल डे अनिश्चितकालिन होगा। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर बीते जुलाई माह में सीजीएम को एक मांग पत्र दिया गया था, लेकिन उस पर प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके बाद आंदोलन के राह पर उतरना पडा़। इस आंदोलन में अध्यक्ष कमलापति यादव के अलावे महासचिव गोरांगो मुंडा आदि लगभग ढा़ई सौ महिला-पुरुष शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template