Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ठेकेदार ने तोड़ा बरड़ीह पुल, बारिश में डायवर्सन हुआ कीचड़मय, लोग परेशान, ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे पूर्व विधायक, Contractor broke Bardih bridge, diversion became muddy in rain, people worried, former MLA reached on complaint of villagers,

 


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत में संवेदक सत्यम बिल्डर ने तीन माह पहले कराईकेला- बरड़ीह गांव के संजय नदी में बने पुल को तोड़ दिया, लेकिन बारिश के मौसम में पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। लोगों की आवाजाही करने को लेकर संवेदक ने नदी के ऊपर मिट्टी डालकर एक कच्चा डायवर्सन बनाया, लेकिन बारिश के मौसम में डायवर्सन पुरी तरह कीचड़ से दलदल हो गया है।




लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों की शिकायत पर सोमवार को पूर्व विधायक शशिभूषण सामड बरडीह गांव पहुंचे। जहां पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर डायवर्सन का जायजा लिया। जहां देखा कि ग्रामीणों के साथ-साथ सबसे अधिक स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चे बारिश के मौसम में नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।


लोगों की समस्याओं को देखने के बाद पूर्व विधायक श्री सामड ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद विभाग ने संवेदक को तत्काल डायवर्सन में डस्ट डालने का निर्देश दिया। संवेदक ने बीना समय गंवाए जेसीबी मशीन से कार्य करना शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री सामड ने कहा कि बारिश के बाद ही पुल को तोड़ना था, लेकिन  विभाग और संवेदक द्वारा मिलकर पुल को तोड़ दिया गया। जिसके कारण 5 पंचायत के हजारों लोगों को बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर तीरथ जामुदा, गणेश तांती, दुर्योधन प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 


डायवर्सन कीचड़म से दल-दल होने से इन गांव के लोग हैं परेशान : बारिश में बरड़ीह पुल का डायवर्सन कीचड़ से दल-दल हो गया है। जिस कारण पांच पंचायत के 25 हजार ग्रामीण परेशान है। कराईकेला, बरड़ीह, कोचासाई, रोलाड़ीह, डुबसुरी, राज विजयपुर, सानगीसाई, डेंगसरगी, बेंगटागर, पुटसाई, नंदपुर, खैरूड़ीह, रायबेड़ा, तिलोपोदा, जोमरो, बष्टमपोदा, तेंदा, जोनुवा, बरकुंडी, घाघरा, बोंगाजोंगा, रांजडाकोचा, ओटार, सिकीदीकी, डांगिलसाई, ओटार टांड, कोचासाई, खौरुड़ीह आदि गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा से संबंधित परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा नदी के ऊपर पक्का डायवर्सन का निर्माण किया गया। कच्चा डायवर्सन से कीचड़ के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template