जगन्नाथपुर। मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध हालात में ट्रेन से गिरा शव रेलवे ट्रैक के किनारे नाली में मिला। मौके पर पहुंची रेलवे व जगन्नाथपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पताहातु गांव में रेल थर्ड लाइन में पॉल संख्या 353/23ए में पटरी के किनारे नाली में एक अज्ञात युवक का शव मिला।
इसकी सुचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जगन्नाथपुर थाने को दिया गया। सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस एवं आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस के द्वारा मृतक युवक का शव अपने कब्जे में लेलिया। मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है। जिससे उसकी शिनाख़्त हो सके। जगन्नाथपुर पुलिस के द्वारा शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गए। जगन्नाथपुर पुलिस एवं आपीएफ के अनुमान के मुताबिक मृतक ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाया है
No comments:
Post a Comment