जमशेदपुर। रत्नम -ऋषि कैंपस, प्रकाशनगर , टेल्को में कोलकत्ता के आर. जी. कार मेडिकल कॉलेज की एक प्रशिक्षु डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ हुई नृशंस हत्या और सामूहिक बलात्कार पर सरकार की उदासीनता के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
रत्नम - ऋषि कैंपस के करीब सभी जागरूक महिलाएं बहु बेटियों बच्चों और युवाओं ने इसमें भाग लिया। सभी के हाथों में जलती मोमबत्ती, मोबाइल का टॉर्च तथा बड़ी संख्या में प्ले कार्ड थे। इस घटना के विरोध में महिलाएं बहुत आक्रोशित होकर नारे लगा रही थी।
इतनी बड़ी संख्या में इस कैंडल मार्च का आयोजन रत्नम - ऋषि कैंपस के "दिशा महिला मंच " के तत्वावधान में किया गया। इस पहल के लिए शिवली भट्टाचार्जी,प्रिया, किरण, मोना, रूबी सिन्हा ने अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment