जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नीट यूजी में क्वालीफाई करने वाले छात्र जिन्होंने जमशेदपुर के शान को बढ़ाया है उन्हें सम्मानित करने के लिए आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थित महल इन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान उपस्थित थे। जिन्होंने छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए आगे का मार्गदर्शन दिया। उपायुक्त का स्वागत ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी सचिव मुख्तार आलम खान द्वारा बुके एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया, जबकि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त अनन्य मित्तल को पूर्वी सिंहभूम में इनके द्वारा किए कार्यों की काफी सराहना करते हुए इन सभी कार्यों के लिए एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त के द्वारा नीट यूजी की टॉपर कहकशा परवीन एवं यूपीएससी ऑल इंडिया 17 रैंक लाने पर स्वाति शर्मा को सम्मानित किया नीट यूजी क्वालीफाई करने के लिए आदित्य,अमित,अमित पाठक, अनिका, भाविका, गाजिया, हाईका, इफ़्फ़त, ज़क्का, केशव, मानव, मोहम्मद अमीर, नबीहा, निशांत, रिम्शा, रिशब गुप्ता, श्रेयषी एवं सैयद नबील को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेट्री डॉक्टर मोहम्मद जकरिया प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव अहसेन इंटरनेश अल स्कूल की अर्चना दिवेदी समाजसेवी सैयद मंजर आमीन जमाते ओलेमा हिंद के सचिव हाफिज अनवर आलम एमओ एकेडमी के प्रिंसिपल समी अहमद खान एडम होम के डायरेक्टर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी गोविंद विद्यालय की रजिया नौशाद मोहम्मद कैस रिजवान अहमद औरंगाबाद मुमताज शारीक गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरुचरण सिंह अपूर्वा पाल मोहम्मद कासिम एवं संजय शर्मा उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, मुख्तार आलम खान, एहतेशामुर रहमान, आसिफ महमूद, ताहिर हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी, नादिर खान अफताब आलम का बड़ा योगदान था। इस कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर ने किया।
No comments:
Post a Comment