जमशेदपुर। स्वदेशी जागरण मंच ने भारत सेवाश्रम विद्यालय सोनारी के हिंदी एवं अंग्रेज़ी मीडियम के विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन के विषय पर चर्चा रखा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के आधीन खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन श्री मनोज कुमार सिंह जी ने बताया कि विद्यार्थियों को मैट्रिक पास करने के बाद से ही स्वरोजगार की राह पर चलना चाहिए। चाहे वो छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं या फिर कोई तकनीकी विद्या ले कर पार्ट टाइम कार्य कर कुछ पैसे कमाने की कला को सीख सकते हैं। ऐसा करने से वे भविष्य में होने वाली उच्च शिक्षा में कुछ मदद भी हो जाएगी और हमारा ज्ञान भी बढ़ेगा।
वर्तमान में जो तकनीकी विकास पूरा देश देख रहा है उससे ये साफ है कि भविष्य में देश सभी को रोजगार नहीं दे सकता, लेकिन यदि हम स्वरोजगार की राह चुने तो हम एक सम्मानित राशि को कमाने के साथ-साथ हम दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पूरे देश में चलाय जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक स्वरोजगार के क्षेत्र में अग्रसर स्टार्टअप्स एवं व्यावसायियों को मंच हर पटल पर सम्मानित कर उनकी जीवनी विद्यार्थियों के बीच पहुंचा रहा है, ताकि उनकी मानसिकता नौकरी लेने वाला के बजाय नौकरी देने वाला हो सके। इस परिवर्तन से ही हम देश को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वावलंबी बना सकते हैं।
कार्यक्रम में भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी श्रीधर जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता केवल और केवल अनुशाशन और नित्य नया सीखने की चाह से ही पा सकता है। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भारतीय व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु जन जन तक स्वदेशी एवं विदेशी सामानों की सूची को पहुंचाने के प्रयास को सराहा और बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों में देश में निर्मित सामानों का ही उपयोग करें।
कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक एवं प्रान्त के युवा प्रमुख पंकज सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंच की जिला संयोजिका राजपति देवी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्या काकोली जी, शिक्षिका रेखा दुबे जी, मधुलिका मेहता, डॉ अनिल राय, राज कुमार साह, संजय कुमार, कंचन सिंह, अभय सिंह, कौशल किशोर शर्मा, जयप्रकाश सिंह, विनीता साह के अलावा कक्षा 10 से 12वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment