चांडिल। चांडिल मंडल के राउताड़ा हरिमंदिर के समीप भाजपा नेता एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद राय ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत चौपाल लगाई। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य मलेरिया, टाइफाइड और मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना था। इस अभियान के दौरान बिनोद राय ने मलेरिया मुक्त समाज के निर्माण के संकल्प के साथ कीटनाशक युक्त मच्छरदानी का वितरण किया।
उन्होंने ग्रामीणों को मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बिनोद राय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर अभय कुम्हार, आशीष कुम्हार, धनंजय कुम्हार, बिलटू राय, शेखर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment