Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रविन्द्र भवन में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बतौर मुख्य अतिथि हुईं शामिल, Divisional level cooperative mega conference organized at Ravindra Bhawan, Minister Deepika Pandey Singh attended as the chief guest,


जमशेदपुर। साकची स्थित रविन्द्र भवन के सभागार में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं। वहीं विशिष्ठ अतिथियों में विधायक जुगसलाई  मंगल कालिंदी, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, निबंधक सहयोग समिति सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पी.डी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, तीनों जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संघों के प्रबंध निदेशक, लैम्पस/ पैक्स, विशेष प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।



इस अवसर पर माननीय मत्री के हाथों 94 लाभुकों/ समितियों के बीच 4 करोड़ 85 लाख रू से ज्यादा की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। लाभुकों/ समितियों के बीच परिसंपत्ति के रूप में सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग टूल किट, लाह खेती योजनान्तर्गत प्रयुक्त होने वाले टूल किट्स, फसलोत्तर प्रबन्धन योजना के तहत लैक स्क्रैपर सह क्रसर मशीन, केसीसी, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेंडिंग कार्ट, मत्स्य जीवी सहयोग समिति हेतु आईस बॉक्स, टाना जाल, इलेक्रट्रॉनिक बैलेंस आदि वितरित किया गया। 


इस दौरान अपने संबोधन में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों, सहकारी समिति के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं, सरकार पूरा सहयोग करेगी। सरकार का प्रयास है कि कृषकों के उत्पादों के खरीद-बिक्री, उपकरण संबंधी सहयोग हो या कृषि ऋण माफी, धान अधिप्राप्ति में उचित समय में भुगतान हर दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि महिलायें कृषि, पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें। राज्य भर में 100 MT और 500 MT गोदाम बनाये जा रहे हैं ताकि अनाज सुरक्षित रखा जा सके। 31 अगस्त तक सभी किसानों से उन्होंने फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की बात कही। कार्यक्रम में विधायक पोटका ने कहा कि किसानों को सशक्त करने, कृषि के साथ-साथ अन्य व्यवसाय करने सहित कृषि, पशुपालन, बागवानी को बढ़ावा देने, नई तकनीक से उन्नत उत्पाद से आर्थिक समृद्धि लाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है।  


वहीं विधायक बहरागोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनायें चला रही है। कृषक/ अन्नदाता की समस्याओं, उनके उत्पादों को सही कीमत दिलाने, कृषि के नई तकनीक से अवगत कराकर उनको आर्थिक रूप से समृद्ध करने का प्रयास सरकार कर रही है। महिला स्वावलंबन, कृषकों का आर्थित समृद्धि, गरीब कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विधायक जुगसलाई ने कहा कि किसानों के उम्मीदों/सपनों को साकार करने के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने सहकारिता के कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से लागू करने की आवश्यकता बताई।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template