जमशेदपुर। सीएसआईआर-एनएमएल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अभिलाष को इंजीनियरिंग विज्ञान में उनकी वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के लिए विज्ञान युवा - शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. अभिलाष ने खदान और प्रक्रिया अपशिष्ट आदि जैसे माध्यमिक संसाधनों से महत्वपूर्ण/रणनीतिक धातुओं के निष्कर्षण के लिए अंतःविषय स्वदेशी प्रक्रियाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
साथ ही खनन, धातुकर्म और अपशिष्ट रीसाइक्लिंग उद्योगों के लिए प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने में अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने निम्न ग्रेड टेलिंग्स से यूरेनियम के बायोप्रोसेसिंग, दूषित स्थलों के निवारण, लाल मिट्टी से सीधे दुर्लभ-पृथ्वी तत्वों के निष्कर्षण, ब्लास्ट फर्नेस स्लैग खर्च किए गए उत्प्रेरक और ईवी बैटरियों के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों का विकास और सफलतापूर्वक व्यावसायीकरण किया है।
No comments:
Post a Comment