जमशेदपुर। धातकीडीह ब्लड बैंक के पास मुख्तार खान की बिल्डिंग में डॉ बत्रा हेल्थकेयर सेंटर का उद्यमी नकुल कमानी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेडियो सिटी के आरजे मनोज नाग और डॉ बत्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज के ग्रुप सीइओ संजॉय मुखर्जी उपस्थित थे। जमशेदपुर में खुला यह सेंटर झारखंड का चौथा क्लिनिक है। सीइओ संजॉय मुखर्जी ने बताया कि होम्योपैथी दुनिया में औषधि की दूसरी बड़ी प्रणाली है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। उद्यमी नकुल कमानी ने कहा कि होम्योपैथी इलाज सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। होम्योपैथी की खासियत है, उसका किफायती होना, बिना चीर- फाड़ वाली तकनीक और बड़ी ही सौम्यता के साथ दर्द के बिना रोग को ठीक करता है। यह सारी खूबियां हीलिंग पीपुल, चेंजिंग लाइव्स के हमारे मिशन को मजबूत करती हैं। शुरुआत में निबंधन के लिए सीमित अवधि के लिए 25 प्रतिशत की छूट का भी ऑफर लोग हासिल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment