चांडिल। चांडिल अनुमंडल के आजाद हिंद क्लब गांगुडीह के सदस्यों द्वारा सामूहिक तौर पर श्रमदान कर रविवार को डैम रोड अनुमंडल से डैम पुल तक बह रहे पानी की निकासी किया गया। बीते कई महीनों से सड़क पर बह रहे पानी से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। पैदल यात्री, स्कूल बच्चे- बच्चियों जब भी इस सड़क से यात्रा करते है बड़े वाहनों के गुजरने से गंदे पानी के छींटे पड़ जाते।
साथ ही साथ निरंतर बह रहे पानी से सड़क के जर्जर होने की संभावना बनी हुई थी। आजाद हिंद क्लब के सदस्यों द्वारा सामूहिक प्रयास से नाली की सफाई एवं सड़क में बह रहे पानी की निकासी का कार्य पूर्ण किया। आजाद हिंद क्लब गांगुडीह द्वारा समय- समय पर ऐसे सामाजिक कार्य जैसे खेल कूद, सफाई अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता अभियान, जन्म मृत्यु विवाह कार्यक्रम में शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग के कार्य में सदैव अग्रसर रहतीं है।
इस श्रमदान में क्लब के अध्यक्ष सनातन सिंह, सचिव राकेश महतो, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र गिरि, वरिष्ठ सदस्य राजू चौधरी, अप्पू कुमार, मधु मांझी एवम सक्रिय सदस्य सुभाष गोप, राजू महतो, सुरेंद्र गोप, सरोज महतो, मोहन लोहार, राहुल सिंह, राजा तिवारी, सूरज सिंह, अभिजीत सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, कालीपोदो सोरेन, प्रकाश महतो, आशीष सरदार, सुमित महतो, कोकिल महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment