गुवा। खराब मौसम, वर्षा व तेज हवाओं की वजह से 3 जुलाई को मेघाहातुबुरु में लगी सप्ताहिक शनिचरा हाट में सारंडा के किसान अपना कृषि व वन उत्पाद तथा बाहरी व्यापारियों के नहीं पहुंचने की वजह से बाजार में थोडा़ भी रौनक नहीं दिखा। स्थानीय जनता को हरी व ताजी सब्जियों के लिये परेशान होते देखा गया। इस हाट में कुछ दुकानें हीं लगी थी जहाँ लोग सब्जियां खरीदते नजर आये। आज कम दुकान लगने की वजह से सब्जियां व अन्य समान भी महंगे दामों में बीका।
No comments:
Post a Comment