गुवा। गुवा थाना के कोल्हान वन क्षेत्र अन्तर्गत लिपुंगा गांव क्षेत्र के जंगलों में भाकपा माओवादी नक्सलियों की अचानक बढी़ गतिविधियां से विभिन्न गांवों के ग्रामीण परेशान व दहशत में हैं। उल्लेखनीय है कि इसी गाँव क्षेत्र के जंगल में बीते माह पुलिस व सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी के पांच कुख्यात नक्सलियों जिसमें कांडे होनहागा व अन्य थे को मार गिराया था तथा सारंडा के हतनाबुरु गांव निवासी एरिया कमांडर पांडू हंसदा व एक महिला नक्सली को जिंदा पकडा़ गया था।
इस मुठभेड़ में पांडू हंसदा की पत्नी सपनी हंसदा भी मारी गई थी। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लिपुंगा क्षेत्र के जंगलों में 22 अगस्त की अहले सुबह हथियारबंद नक्सलियों की गतिविधियां देखा गया था। इस गतिविधियां के बाद पुलिस ने भी अपनी सक्रियता अचानक बढा़ई है। अगर दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ तो मुठभेड़ से भी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment