चांडिल। रघुनाथपुर डाक बंगला प्रांगण में शिक्षित बेरोजगार टेम्पो संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष डबलू मार्डी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मुख्य रूप से ऑटो एशोसिएशन चांडिल अनुमंडल के अध्यक्ष आकाश महतो शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए आकाश महतो ने कहा कि टेम्पो संघ का गठन किये हुए तीन वर्ष से अधिक हो गया है। अब जरूरत है संगठन की मजबूती के लिये पुनर्गठन एवं विस्तार करने की। इस अवसर पर शिक्षित बेरोजगार टेम्पो संघ रघुनाथपुर कमेटी को भंग कर कमेटी का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष डबलू मार्डी को चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष लंबोधर प्रामाणिक, आनंदी प्रामाणिक, गांधी महतो, गौर सिंह सचिव प्रकाश दास सह सचिव मंगल मोदी, सुभाष रोहिदास, कोषाध्यक्ष उत्तम नाग सह कोषाध्यक संजय गोप, मीडिया प्रभारी राशु रुहिदास को बनाया गया। इस बैठक में तपन नाग, निखिल गोराई, रघुनाथ महतो, पटल महतो, फलारी रजक, बगांबर कालिंदी, दिनेश मर्दाना समेत सैकड़ों टेम्पो चालक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment