चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चल रहे अवैध कोयले के कारोबार को बंद करवाने के लिए बिसरा-बंडामुंडा एकता मंच के तरफ से रेलमंत्री से गुहार लगाई गई है। संगठन के सदस्यो के द्वारा ट्वीट कर रेलमंत्री को बंडामुंडा में चल रहे इस अवैध कारोबार की सूचना देने के साथ ही जल्द इसपर रोक लगाने के लिए मांग किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनो से बंडामुंडा के अलग अलग बस्ती क्षेत्र में अबैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से हो रही है।
बंडामुंडा रेल यार्ड में आनेजाने वाले कोयला कंटेनर से कोयला स्वीपिंग के नाम से कुछ माफिया द्वारा कोयला का चोरी किया जा रहा है। बंडामुंडा रेलवे यार्ड में कोयला स्वीपिंग का ठेका खत्म हो जाने के बाबजूद भी कुछ लोग सारा दिन यार्ड में मौजूद कोयले से लदे मालगाड़ी से कोयला उतार कर लाते है। यार्ड में सीसीटीबी मौजूद नहीं होने के कारण कोयला चोरी का कोई प्रमाण नहीं मिल पाता है। जिस कारण आरपीएफ और कोयला माफिया के सांठगांठ से एह काला हीरा का कारोबार बदस्तूर जारी है।
ट्रेन से चुराए हुए कोयले को रात के समय जलाकर उसे बोरे में भर कर बेचा जाता है। रेल यार्ड से 100 मीटर के दूरी में रेलवे जमीन पर ही कोयला को जलाया जाता है। बंडामुंडा- राउरकेला मुख्य मार्ग से सारादिन कुछ लोग अपने अपने बाइक में कोयला लेकर आतेजाते नजर आते है। धड़ल्ले से चल रहे इस अवैध कारोबार को बंद करने तथा स्थानीय बंडामुंडा आरपीएफ पर कारवाई करने के लिए एकता मंच के सदस्यो ने रेलमंत्री को ट्वीट किया है।
No comments:
Post a Comment