मुंबई। रवि दुबे और सरगुन मेहता एक ज़बरदस्त क्रिएटिव पावर कपल हैं। टीवी की दुनिया में टॉप नाम होने से लेकर बड़े स्क्रीन पर भी स्टार्स बनने तक, उन्होंने सब कुछ हासिल किया है। रवि दुबे और सरगुन मेहता ने कई प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई है, उन्हें अपने म्यूजिक बैनर ड्रीमियता म्यूजिक' के तहत एक गाना भी प्रोड्यूस किया है जिसका नाम है 'वे हानियां।' अब, लोग इस सुपरहिट गाने का फीमेल वर्जन भी एन्जॉय कर सकते हैं, जो नेहा कक्कड़ ने गाया है।
No comments:
Post a Comment