गुवा। 78वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के द्वारा गुवा के बल सदस्यों एवं परिवारजनो ने पारिवारिक आवास में हर घर तिरंगा एवं बल सदस्यों के द्वारा तिरंगा मार्च फास्ट, तिरंगा रन तथा ध्वजवंदन सेरेमनी पर रोहितदेवराव, उप कमाडेंट की अगुवाई में सुरक्षा बल के जवानों एवं उनके परिवारजनो ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। इस मौके पर आरक्षित निरीक्षक जीके पाठक, कंपनी कमांडर एलके साहू, एवं निरीक्षक/कार्य एसपीएसएन स्वामी तथा अन्य जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment