Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, Football tournament organized by Rotary Club of Jamshedpur in memory of National Sports Day and hockey player Major Dhyanchand.


जमशेदपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना द्वारा बिस्टुपुर स्थित आरमारी ग्राउंड में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री पूर्णिमा महतो ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। खेल से शरीर और मन दोनों का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने माता-पिता से कुछ भी छिपाकर कोई काम न करें और हमेशा अपने माता-पिता का कहना मानें।



टूर्नामेंट में दो टीम आरएमएस खूंटाडीह स्कूल और एआईडब्लू सी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस स्कूल ने आपसी प्रतिस्पर्धा में खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपने-अपने मैचों में उत्कृष्ट खेल दिखाया और अंत में  एआइडब्लूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस स्कूल  टूर्नामेंट का  विजेता रहा जबकि उपविजेता आरएमएस खूंटाडीह स्कूल रहा.हेमंत गुप्ता चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर (टाटा स्टील) ने विजेता टीम को टूर्नामेंट ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया।


संचालन और स्वागत भाषण सचिव श्वेता सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सीमा कुमार ने दिया। मौके पर क्लब की ओर से अध्यक्ष सीमा कुमार, सचिव श्वेता सिंह, पसम आदेसरा, पृथा दत्ता, गीता दुबे, मोनीदीपा दण्डपद, वासंती रघुराम, मीना बगली, तजिंदर कौर भ्रामरा, श्रीविद्या नारायण, शशि गाड़िया, जाह्नवी गोस्वामी,अमृत डांग, विष्णु टुडू, भीम मुर्मू, बिजेन मुर्मू, पिंकी मार्डी,चंदमुनि बिरुली व अन्य उपस्थित थे।


निम्नलिखित स्कूलों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया :  श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, आरएमएस खुटाडीह स्कूल, गोविंद विद्यालय, एस एस गुजराती स्कूल, टैगोर अकेडमी स्कूल, काव्यपता ग्लोबल स्कूल, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल,  एआइडब्लूसी एकेडमी, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, मानव विकास स्कूल।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template