Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

हेमंत सरकार, नौकरी या भत्ता युवाओं से किया वादा पूरा करो या गद्दी छोड़ दो : गीता कोड़ा, Hemant government, fulfill the promise made to the youth about job or allowance or step down: Geeta Koda


आदिवासी हितैसी बनने का ढो़ग करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार,ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : मधु कोड़ा

चाईबासा । भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले आज हेमंत सरकार के युवाओं से वादा खिलाफी के खिलाफ सड़क पर उतरकर जोरदार धरना- प्रदर्शन किया गया, एवं अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के पूर्व झारखंड के युवाओं से वादा किया था की 500000 नौकरी प्रत्येक वर्ष या फिर 5000-7000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि वह झारखंड आंदोलनकारी दिशुम गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं, युवाओं से झूठ नहीं बोलेंगे पर चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले युवाओं को ही बाहर का रास्ता दिखला दिया।



इसी के खिलाफ गूंगी-बहरी सरकार को उनका किया वादा याद दिलाने के लिए पूर्व सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में हजारों के संख्या में सड़क पर उतरकर युवाओं ने घंटा बजाओ और सरकार जगाओ कार्यक्रम कर भत्ता  की मांग की या फिर निकम्मी सरकार गद्दी छोड़ो की नारा बुलंद किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार नित्य नई वादा कर रही है और पुराने को भूल रही है, झारखंड की हालत ऐसा बना कर रख दिए हैं ,की कर्ज लेकर के ब्याज भरना पड़ रहा हैं और जनता से झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।


कानून व्यवस्था की हालत ऐसी है की महिला सड़क पर निकलने में डरती है। आए दिन बलात्कार महिला उत्पीड़न की घटना हो रही है। युवा जो कि किसी परिवार और राज्य का भविष्य होता है। उनके लिए रोजगार कैसे मिले इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं। जनता ने मन बना लिया है की हर मोर्चे पर विफल हेमंत सरकार की विदाई तय है।


इसी अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार युवा से जहां छल कर रहा हैं। वहीं वन अधिकार पट्टा के लिए लाखों लोगों ने आवेदन दिए, जिस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा हैं, हेमंत सरकार में सारे माइंस बंद है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो सभी माइंस खुलेगा और सभी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगा। 


इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में राई भूमिज, रानी कारुवा, चन्द्रमोहन गोप, विपीन पुरती, मंगल गिलुवा, शम्भु हाजरा, राजा तिर्की, सुकेश सिंह, देवकी कुमारी, राजेश कोड़ा, केशव पाठक, घनश्याम कोड़ा, बुढन कोड़ा, जयराम बोबोंगा, गुरुचरण गोप, विनीत गोप, विक्रम तिरिया, शैलेन्द्र लागुरी, पवन सिंह, दुष्यंत खिलार, रामलाल गोप, रामेश्वर बहान्दा, आसना बिरुवा, चरण कोड़ा, बसंत गोप, नरसिंह कोड़ा, अश्विनी चातर, हरिचरण साण्डील, प्रभात प्रधान,  भरत गोप, महेश केराई, दास महाराणा, पप्पू बेहरा, हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template