जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी आसिफ महमूद के सहयोग से जिले के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में भोजन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना दिवेदी, प्रिंसिपल अहशीन इंटरनेशनल स्कूल, और अतिथि के रूप में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव, रिटायर्ड आर्मी जे पी सिंह उपस्थित रहे और उनके हाथों आज भोजन वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान, एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों, उनके अटेंडेंट्स और जरूरतमंद 525 लोगों के बीच ब्रेड, केला, सेब, और बच्चों के लिए बिस्कुट और चॉकलेट वितरित किए गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी मोहम्मद अयूब अली, आफताब आलम, एजाज़ अंसारी,एमडी फिरोज आलम और रिज़वानुज़ ज़मां महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को सहारा देना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना था। इस आयोजन ने सामुदायिक सेवा और मानवता के प्रति ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
No comments:
Post a Comment