जमशेदपुर। अगर आप खाने के शौकीन है तो आप सोनारी स्थित मोमोज हिमालयन आउटलेट में लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह आउटलेट साकची जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर सोनारी में शुभांरभ किया गया है, जहां न तो ट्रॉफिक का जाम है और न ही लोगों की भीड़। साईं कृपा टावर मौनी बाबा आश्रम के समीप रिवर मीट रोड सोनारी में स्थित है। इस आउटलेट के ऑनर रोहित लामा ने बताया कि सोनारी क्षेत्र में मोमोज खाने के लिए अच्छे वेराइटीज का कोइ रेस्तरां नहीं है।
इस कमी को पूरा करने के लिए हमने मोमोज हिमालयन आउटलेट का सोनारी क्षेत्र में शुरू किया है। रोहित लामा ने बताया कि यह पूरी तरह से पारिवारिक आउटलेट है, जहां आप परिवार के साथ मन पसंद भेज एवम ननभेज के साथ कई अन्य वेराइटी का मोमोज खाने का भी आनंद उठा सकते हैं। यही नहीं मोमोज के अलावे भी ब्रेक फास्ट एवम अन्य फुड आइटम का भी कस्टमर स्वाद ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी फुड आइटम स्पेशल है और हिमालयन है जो ग्राहकों को एक अलग टेस्ट प्रदान करता है। लामा ने बताया कि उनकी पहली आउटलेट बिष्टुपुर में खोला गया है जो काफी सफल रहा है। हमें काफी उम्मीद है कि अच्छे अच्छे वेराइटी खाने वाले हमारी इस कोशिश को सराहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग पर वे शीघ्र ही अपनी तीसरी आयुटलेट मानगो क्षेत्र में भी खोलने वाले हैं। उन्होंने ग्राहकों से अपील किया है कि बस एक बार आप इस आउटलेट में आवश्य आएं फिर आप स्वयं यहां आना विवस हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment