गुवा। सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ का 20 अगस्त से जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन प्रबंधन से वार्ता के बाद 29 अगस्त को समाप्त हुआ। बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया की प्रबंधन ने एक माह का समय मांगा है, ताकि वह सेल के निदेशक स्तर के अधिकारियों से बात कर उसका समाधान कर सके।
हमलोग प्रबंधन को एक माह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में बोलानी खदान में होने वाली तमाम नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत फीसदी स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को नौकरी देने, खदान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता, बोलानी खदान गेट के बगल में पानपोस से जो फाईन्स मंगाकर स्टौक किया गया है, जहाँ 600 टीपीएच का क्रेशर मशीन लगाया गया है, वह बिना लीज के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।
इसे बंद करना आदि मांगे शामिल है। इस वार्ता मे बोलानी के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (पीएंडए) विजय काविन घोष, मजदूर नेता कमलापति यादव, गोरांगो मुंडा आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment