गुवा। सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ का 20 अगस्त से जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस संबंध में बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगों में बोलानी खदान में होने वाली नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत फीसदी स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को शामिल किया जाये।
खदान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता आदि मांगे शामिल है। इसके अलावे उन्होंने बोलानी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि बोलानी खदान गेट के बगल में पानपोस से जो फाईन्स मंगाकर स्टौक किया गया है, जहाँ 600 टीपीएच का क्रेशर मशीन लगाया गया है, वह बिना लीज के अवैध रूप से इस कार्य को संचालित किया जा रहा है। यहाँ से माल ढुलाई भी नहीं होने दिया जायेगा।
इस मामले की जाँच हेतु ओडिशा प्रशासन से मांग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आगे और तेज होता जायेगा, जबतक की हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। इस आंदोलन में अध्यक्ष कमलापति यादव के अलावे महासचिव गोरांगो मुंडा आदि लगभग ढा़ई सौ महिला-पुरुष शामिल थे।
No comments:
Post a Comment