जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ईस्ट के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के बाराबंकी में रहने वाले सबर जनजाति के बच्चों और महिलाओं के साथ मजेदार और उल्लासपूर्ण और कुछ मौज-मस्ती का समय बिताया। उनसे बात की, डांस किया और उन्हें नाश्ता परोसा। महिलाओं के बीच कुछ सुहागन हैम्पर्स वितरित किए गए। स्नैक्स और अन्य सामान पूनम वर्मा और रितु प्रसाद द्वारा प्रायोजित किए गए थे। अध्यक्ष मधुमिता सान्याल और अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हो कर "सा व न मिलन" मनाया ।
No comments:
Post a Comment