जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया। क्लब ने कदमा स्थित कदमा नर्सरी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, क्लब के सदस्यों और बच्चों ने मिलकर श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया और भक्ति गीत गाए। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
क्लब की प्रेसिडेंट पापिया चटर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के संदेशों और उनकी शिक्षाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में क्लब के उपाध्यक्ष सनोबर हसन, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, एडिटर उषा महातो और स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment