Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जगत माझी ने मनोहरपुर का किया दौरा, बूथ और पंचायत कमेटी गठन का दिया निर्देश, Jagat Majhi visited Manoharpur, gave instructions for formation of booth and Panchayat committee,


कहा मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को सहयोग प्रदान करें कार्यकर्ता, ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी में पुल निर्माण की दी जानकारी

चक्रधरपुर। झामुमो के युवा नेता सह सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान रायडीह और ढीपा पंचायत के पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विस चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान जगत माझी ने बूथ और पंचायत कमेटी गठन का निर्देश दिया और कहा कि विस चुनाव मजबूती के साथ लड़ना है। कार्यकर्ताओं से कहा जनहित में झारखंड सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। खासकर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लाभुकों को सहयोग प्रदान करें। 



उन्होंने बताया कि सांसद जोबा माझी के घोषणा के अनुरूप ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मौके पर कई लोगों ने जगत माझी को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने मतदाताओं समेत कार्यकर्ताओं को बधाई दी और विस चुनाव में भी इसी तरह मेहनत करने को कहा। इससे पूर्व जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड कमेटी के सचिव किशोर खलखो की माता के निधन होने पर कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 


इस दौरान मानुएल बेक, बंधना उरांव, बबलू खान, अशोक बांदा, हरिलाल महतो, दिलीप महतो, संजीत महतो, मार्शलन सुरीन, बिरसा हेम्ब्रम, पौलुस बरजो, गेब्रियल चेरवा, सैमुएल हेम्ब्रम, अभिराम गुड़िया, नीरज बांदा, जुगल किशोर लकड़ा, बिट्टू महतो, मकरघ्वज महतो, कुंजू कुमार, वीरेंद्र दास, प्रेमिला महतो, पूनम देवी, जुली जोजो, गीता सुरीन, अनीता जाते, ऐलीना हेम्ब्रम आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template