जमशेदपुर। सिंहभूम हिंदी साहित्य सम्मेलन तथा साहित्य पत्रिका सदीनामा के द्विदिवसीय जमशेदपुर साहित्य उत्सव का उद्घाटन तुलसी भवन के चित्रकूट सभागार में किया गया। आयोजन के प्रथम सत्र में अनेक कहानियाँ पढी गईं तथा उनकी वैचारिक समीक्षायें भी की गईं।
अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद सचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने की। इन्होंने एवं विशेष अतिथि सदीनामा के संपादक जितेंद्र जितांशु , विशिष्ट वक्ता डॉ. अरुण सज्जन, डॉ. बृजेंद्र मिश्र एवं अजय कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलन किया। वीणा पाण्डेय भारती द्वारा सरस्वती वंदना, छाया प्रसाद के स्वागत गीत के बाद स्वागत वक्तव्य रखा सदीनामा पत्रिका की सह संपादक तथा कथाकार रेणुका अस्थाना ने।
इस अवसर अनेक कहानियां पढ़ीं गईं, जो विभिन्न विषयों यथा सैन्यजीवन. बिगडते संबंधों, पथ भ्रष्ट होती नयी पीढी तथा नारी विमर्श के अनेक मुद्दों पर कहानियां पढी गईं। जिनका सुंदर और सारगर्भित विश्लेषण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किया मीनाक्षी कर्ण ने। इस अवसर पर कथाकारों, साहित्य प्रेमियों के साथ साथ विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं तुलसी भवन, सहयोग, फुरसत में,आदित्यपुर साहित्यकार संघ, हिंदी साहित्य भारती, नव पल्लव तथा अन्य संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी सदीनामा के जमशेदपुर के मीडिया संयोजक विक्रम आदित्य सिंह ने दी है।
No comments:
Post a Comment