जमशेदपुर। फोगसी ( फेडेरेशन ऑफ आब्सट्रेटिक एंड गाइनेकोलॉजिस्ट सोसाइटी के सदस्य एवं JOGS (जोग्स) जमशेदपुर ऑेब्सट्रेटिक्स एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी के स्त्रीरोग विशेषज्ञों एवं पी जी करने वाले तथाइ जूनियर्स डॉक्टरों ने कोलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर कार्यरत लेडी डॉक्टर की बलात्कार एवं अति हिंसक बर्बता भरी निर्मम हत्या पर अपनी आहत संवेदानाओं को प्रदर्शित किया,और बातें रखीं। डॉक्टरों ने शीघ्रता शीघ्र कानूनी कार्यवाही कर अपराधियों को शीघ्र ही मृत्युदंड की मांग की।
स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की हम लेडी डॉक्टर्स मानव सेवा के लिए दिन रात की ड्यूटी करते हैं,और फिर इस तरह जान गंवाते हैं। हमारे कार्य स्थल सुरक्षित नहीं हैं। जब हम सुरक्षित नहीं हैं तो हमारे देश की आधी आबादी बच्चियां, लड़कियां महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगीं। छुत की बिमारी की तरह जगह-जगह ऐसे बलात्कारी और हत्यारे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । हाॅस्पीटल , अन्य कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। लड़कियां महिलायें खतरा महसूस करती हैं। उनके लिए सुरक्षा अहम है । बलात्कारियों एवं हत्यारों के लिए देश में कानूनी कार्यवाही शीघ्र और कठोर दंड का प्रावधान होना अति आवश्यक है।
अभी तो वो लेडी डॉक्टर मेहनत कर अपना कैरियर बना रही थी। अपने मां पिता की प्यारी अपने देश की डाॅक्टर बेटी की कार्यस्थल पर बलात्कार सहित निर्मम दरिदंगी द्वारा हत्या को शीघ्र न्याय मिले इस कामना से सभी स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने मौन रखा।
No comments:
Post a Comment