गुवा। नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल क्षेत्र के छोटानागरा में आयोजित कार्यक्रम के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ ने सलाई, रोवाम होते गुवा जाने हेतु निकले तब छोटानागरा थाना पुलिस द्वारा उस रुट पर स्कॉट कर ले जाने से आनाकानी की। इस क्रम में सबसे पहले मधु कोडा़ ग्रामीण मानकी-मुंडाओं के साथ छोटानागरा स्थित ऐतिहासिक नागेश्वर-विषेश्वर शिव मंदिर दर्शन हेतु पहुंचे।
दर्शन के बाद जब मंदिर के बाहर निकले तब छोटानागरा पुलिस द्वारा स्कौट नहीं करने संबंधित उनकी सुरक्षा टीम के अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के बाद मधु कोडा़ आग-बबूला हो गये। उन्होंने कहा कि हमें छोटानागरा पुलिस की स्कॉट की जरुरत नहीं है। हम अपनी सुरक्षाकर्मियों के साथ अकेले उक्त मुख्य मार्ग से गुवा जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चार बार सुरक्षा का हवाला देते हुये उन्होंने सारंडा के ग्रामीणों के बीच जाने से मिलने से रोका गया। जबकि दूसरे लोगों को पूरा सुरक्षा देकर पूरे क्षेत्र में घूमने की इजाजत दिया जाता है।
यह सरकार व प्रशासन की दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके बाद छोटानागरा पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर फिर उनका स्कॅाट किया। अगर पुलिस स्कॉट नहीं करती तो मधु कोडा़ अपने कार्केट के सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल जाते।
No comments:
Post a Comment