Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

किरीबुरू पुलिस ने लूट कांड का उद्वेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Kiriburu police instigated the robbery case and arrested the accused and sent them to jail.


गुवा। चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार तथा किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के मार्गदर्शन में गठित झारखण्ड पुलिस की विशेष टीम ने अन्तर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को विशेष आपरेशन सह ड्राईव चलाकर ओडिशा पुलिस के सहयोग लूटे गये मोटरसाईकल, स्कूटी, मोबाइल व अन्य समानों के साथ गिरफ्तार करने में बडी़ सफलता पाई है। 




इस संबंध में बडा़जामदा ओपी में किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया की बीते 28 जुलाई को इन लूटेरों ने गुरु गोप (30 वर्ष), पिता रासीका गोप, ग्राम मालुका, कुदरसाई, थाना जगन्नाथपुर निवासी को टाटा स्टील, नोवामुण्डी से काम करके अपने घर जाने के समय  रात करीब 07.30 बजे नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम लोकेसाई, कुटीबुरु के पास एक सफेद रंग के अपाची बाईक में सवार तीन लूटेरा गुरु गोप को ओबर टेक कर चाकु का भय दिखाकर स्कुटी न०- JH06M-7918 एवं मोबाईल न0-9508206082 को लुट कर चलते बने थे।


29 जुलाई को नोवामुण्डी थाना क्षेत्र निवासी कैराय, पिता स्व० मंगल सिंह कैराय, ग्राम उइसिया को अहले सुबह लगभग साढे़ चार बजे काम करके अपने भाई के स्कुटी जेएच06जेबी-590 से अपने घर उइसिया से जाने के क्रम में माने सिंह के पेट्रोल पम्प से आगे एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लूटेरों ने भुजाली से माथे पर वार कर बुरी तरह से घायल करके 09 हजार रुपया छीन लिया तथा स्कुटी को लुटने का प्रयास करने लगा। परन्तु नही लूट  सकें लेकिन स्कुटी का चाबी लुट कर भाग गये। तीसरा घटना 30 जुलाई की रात किरीबुरु थाना अन्तर्गत टाटीबा गांव निवासी कांडे हेम्ब्रम पिता सोंगा हेम्ब्रम के साथ किया गया। कांडे शाम 6.30 बजे शाम को बोलानी से जरुरी काम करके अपने मोटर साईकिल जेएच06एल-5693 से अपने घर वापस आ रहे थे तभी टाटीबा गांल के समीप बल्काबुरु जंगल, पटासरजोम्हा चौक के पास पहुँचे की तीन लूटेरा मोटर साईकिल पर सवार होकर शिकार्यकर्ता के पिठ में टंगा बैग को खिच कर गिरा दिया और दऊली से मार कर बुरी तरह से जख्मी करके उक्त मोटर साईकिल, 2350/- रुपया एवं मोबाईल लुट लिया। 


उक्त घटित घटना के त्वारित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया एवं उड़िसा पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी करते हुए कांड में लुटे गये वाहनो को बरामद किया गया। छापामारी के दौरान लूटेरा मोहम्मद शैफुला उर्फ मो० सैफ (22 वर्ष) पिता मो० सईद इरफान, ग्राम अलीनगर, टिकारी रोड, थाना मुफ्फसिल, जिला औरंगाबाद (बिहार), वर्तमान पता ओडिशा के कोयडा़, राजेश मिस्त्री गैरेज, थाना कोयडा, जिला सुंदरगढ़ तथा अभिमन्यु प्रधान (25 वर्ष) पिता कमल कृष्णा प्रधान, भुंजो कॉलोनी, वार्ड न0-08, बड़बिल, जिला क्योंझर को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया की इन दोनों लूटेरों के अलावे एक अन्य लूटेरा को ओडिशा के बोलानी पुलिस गिरफ्तार कर अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है। तीनों लूटेरा झारखण्ड के नोवामुण्डी, किरीबुरु, ओडिशा के बोलानी, बड़बिल, जोडा़, बमबारी, बोलानी आदि थाना क्षेत्रों में निरंतर लूट की घटना को अंजाम देकर भय का माहौल बनाये हुये थे। इनके खिलाफ ओडिशा के जोड़ा थाना कांड संख्या 218/24, धारा-309(4) बीएनएस, बम्बारी थाना कांड संख्या 193/24, धारा-309 (6) बीएनएस. दर्ज है।


इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजय केरकेट्टा, इन्स्पेक्टर बमबम कुमार, किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन, नोवामुण्डी थाना प्रभारी सिद्धान्त कुमार, पुअनि दिलीप मांझी, पूर्णिमा कुमारी, सशस्त्र बल शामिल थे. जबकि इनके पास से बरामद लूट के समानों में एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, होंडा मोटरसाइकिल न0 जेएच06एल-5693, स्कूटी न0 जेएच06एम7918 शामिल है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template