Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

राजकीय रसेल उच्च विद्यालय में मैट्रिक इंटर टॉपर को किया गया सम्मानित, Matric Inter topper honored in Government Russell High School,


जगन्नाथपुर। 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्रों के सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही चित्रकला में अच्छा प्रदर्शन करने में अर्चना मलिक,खेल मे अच्छा प्रर्दशन में सोलोनी लागुरी, वेस्ट 2024 की छात्रा मुस्कान प्रवीण व हैड्रिक  बालमुचु रहे. इन्हें भी मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्य सुषमा जोंको मोमेंटो व पेड़ देकर अतिथियों का स्वागत किया।


मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरा है,शिक्षा नहीं तो देश दुनिया अंधेरा है। मंजिल को पाना है तो शिक्षा लेना होगा। श्री सिंकु ने कहा कि आज के दौर पर हर जगह आनलाईन की मार है। चाहे व शिक्षा जगत की हो या कही यात्रा करना हो उसके लिए ऑनलाइन करना होगा। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दें, ताकि बच्चा हमारा समाज और संस्कृति को जान सके।


वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने अपने संबोधन में मैट्रिक इंटर की परीक्षा में सफल छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके अभिभावक आपके लिए काफी त्याग करते हैं। आपको आगे बढ़ाने में ना सिर्फ आपके स्कूल व शिक्षण संस्थान के शिक्षकों का, बल्कि सहयोगी स्टॉफ भी आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं।


उन्हें आप कभी नहीं भूलें. आज बदलाव का दौर है। हमारे समय में रिसोर्स काफी सीमित थे। संसाधन भी काफी कम थे, लेकिन अभी आपके पास एडवांटेज है। आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार की सेवा का लाभ ले सकते हैं। इंटरनेट पढ़ायी में काफी सहयोगी बनेगा, लेकिन इसके लिए आपको चीजों को फिल्टर करने की जरूरत है. मेहनत करते रहे मंजिल अपने आप मिल जाएगी


वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है. आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में जिस तरह अच्छा प्रदर्शन क्या है दूसरे जगह पर अच्छा प्रदर्शन करें।


इन उष्कृृट छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित : मैट्रिक में प्रथम स्थान अलिशा इकबाल 88 प्रतिशत, द्वितीय स्थान नाफिया अली 84.2 प्रतिशत तृतीय स्थान में मेहराब आलम 82.8 प्रतिशत अंक लाये। वहीं इंटर में कला संकाय में गुलाब प्रिया सिंकु 74 प्रतिशत महेद्र केराई 73% कानुराम बोबोंगा 72% अंक लाया। वाणिज्य संकाय में जितेंद्र पूर्ति 82 प्रतिशत, हैड्रिक बालमुचु 79 प्रतिशत राजू गोप 76 प्रतिशत अंक लाया। चित्रकला में अर्चना मलिक,खेल मे अच्छा प्रर्दशन सोलोनी लागुरी,वेस्ट छात्रा मुस्कान प्रवीण हेड्रिस बालमुचु रहे. सभी को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।




वही इस मौके पर सम्मानित अतिथियों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरज संरक्षक जगदीश सिंकु, पर्व प्रर्चाय इम्तियाज नजीम,मतीन अहमद,बसंती सिंकु, जगदीश सिंकु, अरविंद तिवारीम स्कूल प्राचार्य सुषमा जोंको ने  सहित स्कूल से शिक्षक शिक्षिकाएं समिति के सदस्य सफल छात्र छात्राय के माता-पिता उपस्थितिथे.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template