Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

खनन विभाग ने अवैध बालू लदा हाईवा को पकड़ गुवा थाना को सौंपा, केस दर्ज, Mining department caught illegal sand laden highway and handed it over to Guva police station, case registered.


गुवा। बालू माफियाओं का हौसला इस कदर मनोहरपुर क्षेत्र में बढा़ है कि वह मनोहरपुर शहर की मुख्य सड़कों से खुलेआम रात-दिन बालू की अवैध ढुलाई हाईवा व ट्रैक्टर से करते नजर आ रहे हैं। इन्हें खनन विभाग, वन विभाग, अंचलाधिकारी, पुलिस का थोडा़ भी खौफ नहीं है। 24 अगस्त की अहले सुबह लगभग साढे़ तीन बजे अवैध बालू लदा मनोहरपुर का एक हाईवा ट्रक को खनन विभाग की टीम ने किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य मार्ग पर सैडल गेट के समीप से पकड़ गुवा थाना के हवाले किया गया। हालांकि खान निरीक्षक चाईबासा के द्वारा किया गया एफआईआर में इस हाईवा को गुवा बाजार क्षेत्र से पकड़ने का जिक्र किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उक्त हाईवा के अलावे एक अन्य हाईवा को भी सैडल गेट क्षेत्र से तब पकडा़ गया था जब खनन विभाग की टीम चिडिय़ा से बडा़जामदा की तरफ आ रही थी। 



बालू लदा हाईवा के चालक को किरीबुरु थाना लाने कहा जा रहा था लेकिन चालक ने चढा़ई अधिक होने तथा वाहन नहीं चढ़ने की बात कही जिसके बाद उसे गुवा थाना ले जाया गया। इस वाहन के चालक के पास बालू से संबंधित किसी प्रकार का चलान या संबंधित कागजात नहीं था। यह बालू ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र से लाया जा रहा था। दूसरी तरफ सारंडा जंगल के रास्ते सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले तमाम प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पर पुरी तरह से रोक है। इसका मुख्य वजह रात में भारी वाहनों के चलने से आवाज व कंपन दूर तक जाती है, जिससे जंगली जानवरों के जीवन में खलल पहुंचता है। 


इसके बावजूद इस मार्ग पर रात के समय निरंतर भारी वाहनों का परिचालन जारी है, जिसके खिलाफ वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सूत्रों का कहना है कि ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के अलावे मनोहरपुर के इचापीढ़, तिरला, तरतरा, अभयपुर, डोमलोई, विपलकुदर, गोपीपुर, कुड़ना, धानापाली, बरंगा आदि के अलावे आनंदपुर के मुंडा टोला, जोरोबाडी़, दल्की, पोकाम, समीज आदि दर्जनों अवैध बालू घाटो से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी हो रही है। इस कार्य में जराईकेला, मनोहरपुर व आनंदपुर के दर्जनों माफीया शामिल हैं। वह खुलेआम बालू की तस्करी कर विभिन्न क्षेत्रों में बिना माइनिंग चलान के महंगे दामों पर बेच रहे हैं। बालू की अवैध तस्करी को रोकने हेतु टास्क फोर्स का गठन पहले से है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template